यमन का इज़राइल पर करारी वार/तेल अवीव में भय और दहशत

Rate this item
(0 votes)
यमन का इज़राइल पर करारी वार/तेल अवीव में भय और दहशत

यमन के सैन्य प्रवक्ता ने कब्जा किए गए फिलिस्तीनी इलाक़ों में यहूदी क्षेत्रों पर हाइपरसोनिक मिसाइल हमले का दावा किया है।

यमन सशस्त्र बलों ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव में संवेदनशील स्थानों को हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया है, जिसके चलते ज़ालिम यहूदी लोग अपने आश्रयों की ओर भागने पर मजबूर हो गए।

जानकारी के मुताबिक़, यमन सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल याहया ने बताया कि "फिलिस्तीन 2" नामक क्लस्टर वारहेड से लैस हाइपरसोनिक मिसाइलों से कब्ज़ा किए गए हिफा में महत्वपूर्ण लक्ष्य को निशाना बनाया गया।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह सफल रही और इजरायली लोगों में गहरा डर फैल गया प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यमन की जनता फिलिस्तीनियों के संघर्ष का पूर्ण समर्थन जारी रखेगी।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यहूदी सरकार की ओर से यमन पर किसी भी प्रकार की aggression का जवाब और भी सख्त दिया जाएगा।

Read 2 times