ईरान की युवा कनोपोलो टीम एशिया के सेमीफाइनल में दाख़िल

Rate this item
(0 votes)
ईरान की युवा कनोपोलो टीम एशिया के सेमीफाइनल में दाख़िल

 ईरान की युवा कनोपोलो टीम ने जापान को हराकर एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

एशियाई कनोपोलो चैंपियनशिप 10 से 14 सितम्बर 2025 तक मलयेशिया के पुतराजाया में आयोजित हो रही है।

 ईरान के अंडर-21 खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में 8-1 से जापान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए।

 ईरान की युवा कनोपोलो टीम में अरशाम हैदरपुर, आरियान नसिरी, स्पेंटा मोहसिनी, अरश इराकी, पहराम नूरी, अमीर ऱज़ा कीयानी, नीमा राज़दश्त और मोहिउद्दीन करीमी शामिल हैं। यह टीम आशकान सियादी और मुस्तफा हकजू की अगुआई में प्रतियोगिता में भाग ले रही है।

 इस मुकाबले में, अमीर रज़ा कीयानी ने तीन गोल, आरियान नसिरी ने दो गोल, मोहीउद्दीन करीमी ने दो गोल और स्पेंटा मोहसिनी ने भी गोल किए।

 ईरान के युवा खिलाड़ी आज (शनिवार) सेमीफाइनल में मेज़बान टीम मलयेशिया के खिलाफ मुकाबला करेंगे।

Read 1 times