हमास ने एक बयान में कहा है कि कब्जे वाले इजरायली प्रधानमंत्री के झूठ उजागर हो रहा हैं।
गाज़ा पर सियोनी राज्य के हमलों और नागरिकों की हत्या ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दावों को झूठा साबित कर दिया है।
हमास ने अपने बयान में कहा है कि नेतन्याहू के गाजा में सैन्य कार्रवाइयों में कमी करने के दावे महज धोखा हैं जबकि तथ्य इसके विपरीत हैं।
हमास के अनुसार, शनिवार की सुबह से अब तक सियोनी हमलों में 70 फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
यह सब कुछ ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास की ओर से अपने शांति योजना पर सकारात्मक जवाब मिलने के बाद इजरायल से तुरंत हमले रोकने का आग्रह किया था, लेकिन तेल अवीव ने इस आग्रह को नजरअंदाज करते हुए बमबारी की नई लहर शुरू कर दी।