अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शिया धर्म विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर मौलाना असग़र एजाज़ काएमी की अरबी कविता की पुस्तक नुज़हतुल आतिरा फी फज़ाइलिल अतरतिल ताहिरा' का पिछले दिनों इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, दिल्ली में तकरीबी समारोह आयोजित किया गया।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शिया धर्म विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर मौलाना असग़र एजाज़ काएमी की अरबी कविता की पुस्तक नुज़हतुल आतिरा फी फज़ाइलिल अतरतिल ताहिरा' का पिछले दिनों इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, दिल्ली में तकरीबी समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में ईरान गणराज्य के राजदूत डॉक्टर इराज इलाही, भारत में इस्लामी गणराज्य ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल-उज़मा सैयद अली खामेनेई के प्रतिनिधि हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन डॉक्टर अब्दुल मजीद हकीम इलाही और मौलाना सैय्यद अकील अलग़रवी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अहलेबैत के कवि और संयोजक डॉक्टर असग़र इजाज़ काएमी ने इन तीनों महत्वपूर्ण हस्तियों की सेवा में अपनी पुस्तक भेंट की और मौलाना सैय्यद अकीलुल ग़रवी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से डॉक्टर काएमी की अरबी साहित्य में अनमोल सेवा को माना जाना चाहिए।