ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम के बावजूद इजरायली हमले जारी, 86 फिलिस्तीनियों की शहादत

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम के बावजूद इजरायली हमले जारी, 86 फिलिस्तीनियों की शहादत

ग़ज़्ज़ा में इजरायल और हमास के बीच 10 अक्टूबर से लागू युद्धविराम के बावजूद इजरायली सेना की ओर से हमले जारी हैं, जिनमें अब तक 86 फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

स्थानीय चिकित्सा सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर से लागू युद्धविराम के बाद से इजरायली बमबारी और गोलीबारी के नतीजे में 86 लोग शहीद हो चुके हैं, जबकि सिर्फ कल सुबह से अब तक 7 फिलिस्तीनी अलग-अलग इलाकों में शहीद हुए हैं।

रिपोर्टों के मुताबिक, पिछले छह दिनों के दौरान मलबे के नीचे से 318 शहीदों की लाशें बरामद की गई हैं। इन हमलों का ज्यादातर निशाना ग़ज़्ज़ा के इलाके अश-शुजाईया और अल-फखारी बने, जहाँ नागरिक अपने तबाह हुए घरों का जायजा ले रहे थे।

ग़ज़्ज़ा के अल-अहली अरब हॉस्पिटल ने पुष्टि की है कि कल शहीद होने वालों में से पाँच आम नागरिक थे, जो अपने घरों को वापस जा रहे थे।

दूसरी ओर इजरायली सेना का दावा है कि गोलीबारी "संभावित खतरों" के जवाब में की गई, हालाँकि हमास ने इन कार्रवाइयों को युद्धविराम की खुली उल्लंघन बताया है।

इंसानी मदद की आपूर्ति भी गंभीर रुकावटों का सामना कर रही है। अमेरिका की मध्यस्थता में तय हुए 20-बिंदु समझौते के तहत रोजाना 600 ट्रक मदद ग़ज़्ज़ा में दाखिल होने थे, लेकिन इजरायल ने यह संख्या आधी करके 300 कर दी है, जबकि मिस्र से लगी राफाह सीमा अब भी बंद है।

Read 7 times