फ़ार्स की खाड़ी में अमरीका ने विमान वाहक पोत।

Rate this item
(0 votes)

फ़ार्स की खाड़ी में अमरीका ने विमान वाहक पोत।

अमरीकी रक्षामंत्रालय ने फ़ार्स की खाड़ी में विमान वाहक पोत भेज दिया है।

प्रेस टीवी के अनुसार अमरीकी रक्षा मंत्री चक हैगल ने कहा था कि उनका देश यूएसएस जार्ज बुश नामक विमान वाहक पोत को फ़ार्स की खाड़ी भेजना चाहता है। इस रिपोर्ट के अनुसार 103 टन वज़नी यह युद्धपोत शनिवार को फ़ार्स की खाड़ी पहुंचा। पेंटागन के प्रवक्ता एडमिरल जॉन केर्बी ने बताया कि हैगल ने, अमरीकी व इराक़ी नागरिकों की जान तथा इराक़ में अमरीकी हितों की रक्षा के लिए विमान वाहक पोस यूएसएस जार्ज बुश को इराक़ भेजने का आदेश दिया।

अमरीकी अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि वे आतंकवादी गुट आईएसआईएल या दाइश को आगे बढ़ने से रोकने के लिए केवल वायु हमले कर सकते हैं। इराक़ी विदेश मंत्रालय ने अमरीका के सैन्य हस्तक्षेप की संभावना को रद्द करते हुए कहा कि आतंकवादियों से संघर्ष के लिए केवल अमरीका की सैन्य मदद का स्वागत किया जाएगा।

Read 1203 times