ईरान से मानवीय सहायता की खेप म्यांमार रवाना

Rate this item
(0 votes)

इस्लामी गणतंत्र ईरान की रेड क्रीसेंट संस्था ने म्यांमार के हिंसा पीड़ित मुसलमानों के लिए सहायता सामग्री रवाना की हैं।

ईरानी रेड क्रीसेंट ने 30 टन सहायता सामग्री भेजी है जिसमें 15 टन खाद्य सामग्री तथा 15 टन टेंट और कंबल हैं। सहायता लेकर ईरानी टीम म्यांमार गई है जो विस्थापित मुसलमानों के बीच यह सामग्री वितरित करेगी। रेड क्रीसेंट के बचाव एवं राहत कार्य विभाग के अधिकारी महमूद मुज़फ़्फ़र ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो म्यांमार में चिकित्सा केन्द्र

Read 1458 times