नवाज़ से मिले ज़रदारी, लोकतंत्र को बचाने का संकल्प

Rate this item
(0 votes)
नवाज़ से मिले ज़रदारी, लोकतंत्र को बचाने का संकल्प

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपल्ज़ पार्टी के सहप्रमुख आसिफ़ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के मध्य शनिवार को होने वाली भेंटवार्ता में संविधान, लोकतंत्र और संसद के प्रभुत्व को स्थापित रखने के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से त्यागपत्र की मांग को रद्द कर दिया गया है।

शनिवार को रायविंड में होने वाली इस भेंटवार्ता में दोनों नेताओं ने देश की वर्तमान स्थिति पर विचार विमर्श किया।  पूर्व राष्ट्रपति ने लोकतंत्र को बचाने के लिए भरपूर भूमिका अदा करने का संकल्प दोहराया।

भेंटवार्ता में किसी भी प्रकार के असंवैधानिक क़दम का समर्थन न करने का फ़ैसला करते हुए लोकतंत्र के लिए हर प्रकार का बलिदान देने पर भी सहमति हुई है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को यह सलाह दी कि वह अपने मंत्रियों को सख़्त बयान देने से रोकें।

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी शनिवार की दोपहर हेलीकाप्टर द्वारा लाहौर में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के आवास पर पहुंचे जहां प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया।

दूसरी ओर पाकिस्तान तहरीके इन्साफ़ पीटीआई और सरकार के मध्य वार्ता आरंभ हो गयी है। यह वार्ता ऐसी स्थिति में हुई है कि पीटीआई के सांसदों की ओर से नेश्नल एसेंबली से त्यागपत्र दिए जा चुके हैं।

 

 

 

Read 1182 times