ईरान के सुरक्षा व सैन्य केंद्रों का निरीक्षण असंभव

Rate this item
(0 votes)
ईरान के सुरक्षा व सैन्य केंद्रों का निरीक्षण असंभव

तेहरान के अस्थायी इमामे जुमा ने परमाणु मामले के समाधान के बहाने पश्चिमी देशों द्वारा ईरान के सुरक्षा व सैन्य केंद्रों के निरीक्षण को असंभव एवं ईरान के क़ानूनों के विरुद्ध बताया है।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने ईरान व गुट पांच धन एक के बीच परमाणु वार्ता और पश्चिम द्वारा ईरान के सुरक्षा व सैन्य केंद्रों के निरीक्षण के प्रस्ताव की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह बात क़ानून के विरुद्ध है कि वे जब भी और जहां भी चाहें इन स्थानों का निरीक्षण करें और ईरान इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि दूसरा पक्ष जो भी मांग करे, ईरान उसे स्वीकार कर ले, यह संभव नहीं है और ईरान की इस्लामी व्यवस्था की मुख्य नीतियों का निर्धारण इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता करते हैं तथा जो बात भी उनके दृष्टिकोण के विरुद्ध होगी उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

तेहरान के अस्थायी इमामे जुमा ने ईरान के परमाणु अधिकारों की रक्षा पर बल देते हुए कहा कि परमाणु वार्ताकार, जिन्हें इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता और राष्ट्र का समर्थन प्राप्त है, पूरी शक्ति के साथ ईरान के सम्मान की रक्षा का प्रयास कर रहे हैं। हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने समझौतों का उल्लंघन के अमरीका के रिकार्ड की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान व गुट पांच धन एक के बीच सहमति के बावजूद ईरान पर लगाए गए नए प्रतिबंध, वार्ता प्रक्रिया में अमरीका की धूर्तता का प्रमाण हैं।

 

Read 1048 times