ईरान अच्छा समझौता चाहता है, बुरा समझौता कोई भी वर्ग स्वीकार नहीं करेगा,

Rate this item
(0 votes)
ईरान अच्छा समझौता चाहता है, बुरा समझौता कोई भी वर्ग स्वीकार नहीं करेगा,

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने कहा कि संसद परमाणु मामले के प्रमुख विषयों और रेड लाइनों को पारित करके क़ानून का दर्जा दे।

आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने अमरीका, फ़्रांस, ब्रिटेन, रूस, चीन और जर्मनी के साथ जारी ईरान की परमाणु वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान अच्छा समझौता चाहता है, बुरे समझौते को समाज का कोई भी वर्ग स्वीकार नहीं करेगा।

आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने  कहा कि अच्छा समझौता वह है जिसमें इस्लामी गणतंत्र ईरान की सभी रेड लाइनों का ध्यान रखा गया हो। उन्होंने कहा कि परमाणु मामले में देश की जनता और सरकार के बीच पूर्ण समन्वय और एकमत है, शत्रु किसी भी प्रकार की फूट नहीं डाल सकेंगे।

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने कहा कि धमकियों की छाया में होने वाली वार्ता निर्रथक है और एसी वार्ता को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईरान पर लगे सारे ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंध एक साथ उठाए जाने चाहिएं।

 

Read 1147 times