ईरानी राष्ट्र पाबंदियों के सामने नहीं झुकेगाः आयतुल्लाह किरमानी

Rate this item
(0 votes)
ईरानी राष्ट्र पाबंदियों के सामने नहीं झुकेगाः आयतुल्लाह किरमानी

तेहरान के जुमे के अस्थायी इमाम ने बल दिया है कि ईरानी राष्ट्र पाबंदियों व धमकियों के सामने नहीं झुकेगा।

आयतुल्लाह मुवह्हेदी किरमानी ने जुमे की नमाज़ के भाषण में विभिन्न क्षेत्रों में ईरान की क्षमताओं का उल्लेख किया और बल दिया कि पाबंदियों से कुछ मुश्किलें हुयी हैं लेकिन ईरानी राष्ट्र ठोस अर्थव्यवस्था तथा अपार आंतरिक क्षमताओं के ज़रिए प्रगति के मार्ग पर बढ़ता रहेगा। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस बात में शक नहीं कि अमरीका को ईरान से ज़्यादा परमाणु समझौते की ज़रूरत है।

जुमे के इमाम ने कहा कि प्रतिबंध और उसे हटाने पर इसलिए बल दिया जा रहा है क्योंकि इस्लामी गणतंत्र ईरान इन पाबंदियों को अन्यायपूर्ण मानता है।

आयतुल्लाह मोहम्मद अली मुवह्हेदी किरमानी ने गुट पांच धन एक के साथ वार्ता करने वाली ईरानी वार्ताकार टीम के सावधान रहने पर बल दिया और उम्मीद जतायी कि परमाणु विषय ईरानी राष्ट्र के हित और सम्मान के परिप्रेक्ष्य में हल होगा। उन्होंने परमाणु विषय के बहाने ईरान के सैन्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण सहित सामने वाले पक्ष की अन्यायपूर्ण मांग की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिस तरह वरिष्ठ नेता ने कहा है कि किसी भी हालत में विदेशियों को सैन्य एवं सुरक्षा से जुड़े प्रतिष्ठानों के निरीक्षण और परमाणु वैज्ञानिकों से बातचीत की इजाज़त नहीं दी जाएगी।

तेहरान के जुमे के इमाम ने इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी के ईरान दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह सफ़र दोनों देशों के संबंधों के मज़बूत होने का सूचक है और इस बात की ज़रूरत है कि दूसरे इस्लामी देश भी दुश्मन के मुक़ाबले में आपसी संबंधों को मज़बूत रखें।

Read 1076 times