
رضوی
इमाम खुमैनी र.ह.की बरसी के मौके पर कई विदेशी मेहमानों का दौरा
3 जून को इमाम खुमैनी र.ह. की बरसी के मौके पर कई विदेशी मेहमानों ने ईरान का दौरा किया इस मौके पर वह दिवंगत इमाम की मृत्यु संग्रहालय के सात हॉल और लेफ्टिनेंट जनरल शहीद सुलेमानी के प्रतिरोध के सामान्य दृश्य का दौरा करेंगें।
नेशनल म्यूज़ियम ऑफ़ द इस्लामिक रिवोल्यूशन एंड सेक्रेड डिफेंस के जनसंपर्क और अंतर्राष्ट्रीय मामलों की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार 2 जून को, इमाम की मृत्यु स्मारक मुख्यालय के विदेशी मेहमानों का एक समूह, जो 35 वीं वर्षगांठ में भाग लेने के लिए हमारे देश की यात्रा पर गया था।
दिवंगत इमाम की मृत्यु उन्होंने संग्रहालय के सात हॉल और लेफ्टिनेंट जनरल शहीद सुलेमानी के प्रतिरोध के सामान्य दृश्य का दौरा किया है।
उक्त प्रतिनिधिमंडल ने संग्रहालय के अज्ञात शहीदों के स्मारक पर जाकर सम्मानित शहीदों को सम्मान देने के बाद संग्रहालय के सात कक्षों के साथ-साथ शहीद सुलेमानी के प्रतिरोध, कार्यों और प्रयासों के संपूर्ण प्रदर्शन का अवलोकन किया इराक और सीरिया में कुख्यात आईएसआईएस समूह के सामने और साथ ही द्वेष रखा गया था।
प्रतिरोध संग्रहालय और प्रदर्शनी, जो इस्लामी क्रांति और पवित्र रक्षा के राष्ट्रीय संग्रहालय का एक हिस्सा है, का गठन इस्लामी क्रांति के विचारों के आधार पर वर्चस्व प्रणाली के खिलाफ प्रतिरोध के कथा परिदृश्य के आधार पर किया गया था और साथ ही इस्लामी क्रांति पर आधारित था। पवित्र रक्षा के आठ साल भी, यह दुनिया भर में प्रतिरोध की धाराओं का वर्णन करता है।
इस्राईल में नेतन्याहू के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन, जल्द चुनाव की मांग
मक़बूज़ा फिलिस्तीन में एक बार फीर अतिक्रमणकारी ज़ायोनी नागरिकों ने नेतन्याहू के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द चुनाव कराने की मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तल अवीव की सड़कों पर एक बार फिर बड़े सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। 'टाइम्स ऑफ इस्राईल' ने के अनुसार बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने हमास के साथ बंधकों की अदला-बदली समझौते और बेंजामिन नेतन्याहू को प्रधानमंत्री के पद से हटाने एवं देश में तय समय से पहले जल्द चुनाव कराने की मांग की।
सात अक्तूबर के बाद से इसे सरकार विरोधी सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बताया जा रहा है। प्रदर्शन में अकेले तल अवीव में 1,20,000 लोग पहुंचे। इसी तरह के विरोध प्रदर्शन देशभर के विभिन्न हिस्सों में भी देखने को मिले।
प्रदर्शनकारियों ने डेमोक्रेसी स्क्वायर, बिगिन रोड और कपलान स्ट्रीट के चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, यरूशलम में हजारों लोगों ने राष्ट्रपति निवास की ओर कूच किया। उन्होंने बंधकों की सुरक्षित वापसी की मांग की। इस दौरान ग़ज़्ज़ा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए अतिक्रमणकारियों के प्रतीक पीले झंडे भी लहराए गए। प्रदर्शनकारियों ने 'बंधकों को वापस लाना होगा' के नारे लगाए।
ज़ायोनी सेना ने जबालिया रिफ्यूजी कैंप में मचाया क़त्ले आम, 50 लोगों के शव मिले
ग़ज़्ज़ा में पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 से जनसंहार कर रही ज़ायोनी फौज ने रफह में मौजूद रिफ्यूजी कैंपों में कहर मचा रखा है। एक कैंप पर ज़ायोनी सेना के हमले में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई जख्मी हुए हैं। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि ग़ज़्ज़ा में मौजूद कई रिफ्यूजी कैंपों पर ज़ायोनी सेना ने गोलीबारी की है जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, नुसेरात रिफ्यूजी कैंप पर ज़ायोनी शासन ने हवाई हमला किया है, जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मध्य ग़ज़्ज़ा में बुरेज शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में चार महिलाओं समेत 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। वहीं, जबालिया रिफ्यूजी कैंप में 50 से ज्यादा लोगों के शव मिले हैं। ज़ायोनी फौज पूरे ग़ज़्ज़ा में भीषण गोलीबारी कर रही है जिसमें आम लोगों को निशाना बना कर ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुँचाया जा रहा है।
मालदीव ने फिलिस्तीन से दिखाई एकजुटता, ज़ायोनी नागरिकों की एंट्री पर बैन
हाल ही में भारत के साथ अपने बनते बिगड़ते रिश्तों के कारण चर्चा में रहने वाले मालदीव ने फिलिस्तीन के समर्थन में कड़ा क़दम उठाते हुए इस्राईल का पासपोर्ट रखने वाले पर्यटकों की अपने यहाँ एंट्री बंद कर दी है।
मालदीव ने अपने देश में इस्राईल पासपोर्ट धारकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। फिलिस्तीन के समर्थन में लिए गए इस फैसले को मूर्तरूप देने के लिए हिंद महासागर में स्थित यह द्वीप देश कानूनी संशोधन करने की कवायद करेगा। मालदीव के इस फैसले के बाद ज़ायोनी शासन ने भी मक़बूज़ा फिलिस्तीन के नागरिकों को मालदीव जाने से बचने की सलाह दी है।
मालदीव के गृह और तकनीकी मंत्री अली अहसान ने रविवार को मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय में इस बात की घोषणा की। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने कैबिनेट की एक सिफारिश के बाद इस्राईली पासपोर्ट धारकों के अपने देश में प्रतिबंध को मंजूरी दे दी है।
मुंबई मे इमाम खुमैनी (र) की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
इमाम ख़ुमैनी (र) की बरसी के अवसर पर इस्ना अशरी यूथ फाउंडेशन द्वारा मुंबई के केसर बाग हॉल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्वानों सहित बड़ी संख्या में विश्वासियों ने भाग लिया।
मुंबई की रिपोर्ट के अनुसार इमाम खुमैनी (र) की बरसी के मौके पर मुंबई के केसर बाग हॉल में इस्ना अशरी यूथ फाउंडेशन की ओर से एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहित विद्वानों ने भाग लिया।
समारोह में मौलाना मंजर सादिक, मौलाना हुसैन मेहदी हुसैनी, मौलाना हसनैन करावी, मौलाना आगा मनवर और मौलाना जिनान असगर मोलाई जैसे धार्मिक विद्वानों ने भाग लिया।
वक्ताओं ने इमाम खुमैनी के शाश्वत और स्थायी सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
कार्यक्रम में इमाम खुमैनी के जीवन और मानवता की सेवा के प्रति उनकी निस्वार्थ प्रतिबद्धता पर एक वृत्तचित्र शामिल किया गया, इसके अलावा उनके सम्मान में एक आकर्षक गीत "सलाम फरमांदा" प्रस्तुत किया गया, जो इस महान के सम्मान और श्रद्धा को पुनर्जीवित कर रहा था नेता।
इमाम ख़ुमैनी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में विश्वासियों ने भाग लिया।
यमन ने हिंद महासागर और लाल सागर में तीन जहाजों पर बोला हमला
फिलिस्तीन के समर्थन में ज़ायोनी हितों को निशाना बना रहे यमन ने अमेरिका और ब्रिटिश अतिक्रमणकारी गठबंधन के बर्बर हमलों के जवाब में एक बार फिर हिंद महासागर और लाल सागर में तीन जहाजों को निशाना बनाया।
यमनी प्रतिरोध बल "अंसारुल्लाह" ने कल शाम घोषणा की कि उन्होंने लाल सागर में अमेरिकी विमानवाहक पोत आइजनहावर और एक विध्वंसक जहाज़ सहित 4 अन्य जहाजों को निशाना बनाते हुए हमला किया।
यमनी बलों के प्रवक्ता याह्या सरीअ ने कहा कि यमन सेना ने लाल सागर के उत्तर में स्थित अमेरिकी विमानवाहक पोत आइजनहावर को कई मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया। पिछले 24 घंटों में यह दूसरा अवसर है जब यमन ने अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाया है।
यूक्रेन ने अमेरिकी हथियारों से किया रूस पर हमला
रूस के खिलाफ अमेरिका और पश्चिमी देशों ने अपने आधुनिक हथियारों को इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है जिसके बाद एक बार फिर यूरोप में संकट गहरा सकता है।
रूस ने इस संबंध में खबर देते हुए कहा है कि यूक्रेन सेना ने रूस के खिलाफ इन हथियारों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। रक्षा मंत्रालय और रूसी सेना के ब्लॉगर्स ने बताया कि यूक्रेन द्वारा शनिवार शाम को रूसी धरती के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली हिमर्स का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि अब तक पश्चिमी देशों ने अपने हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन के अंदर मौजूद सैन्य ठिकानों तक ही सीमित रखा था। इसमें क्रीमिया और दूसरे क़ब्ज़े वाले इलाक़े भी शामिल थे।
ऐसी चिंताएं थीं कि अगर नेटो देशों के ज़रिए मुहैया कराए गए हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सीमा पार के ठिकाने पर किया जाता है तो इससे संघर्ष और बढ़ जाएगा।
सीरिया के हलब पर इस्राईल के बर्बर हमले, कई शहीद
अवैध राष्ट्र इस्राईल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर सीरिया पर हवाई हमले किये।
ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने सीरिया के हलब प्रांत के उत्तर पश्चिम में स्थित हयान शहर को निशाना बनाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले के बाद सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय हो गई है और दुश्मन के हमलों को नष्ट किया इन हमलों में हयान शहर के पास एक तांबा स्मेल्टर को निशाना बनाया गया है।
सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस हमले के परिणामस्वरूप कई लोग शहीद हो गए और काफी नुकसान हुआ है।
महिला समाज का केन्द्र है: इमाम ख़ुमैनी
इमाम ख़ुमैनी का मानना था कि महिला समाज में किनारे पर नहीं होती बल्कि वह समाज का केन्द्र है। इस बात में संदेह नहीं है कि महिला भी पुरूष के ही समान अपने भाग्य एवं भविष्य की स्वयं ही मालिक और अपने कर्म की उत्तरदायी होती है। कर्तव्य एवं ज़िम्मेदारी के ध्रुव होने का अर्थ एक ओर संकल्प, अधिकार तथा कर्म की स्वतंत्रता है तो दूसरी ओर बुद्धि व ज्ञान होता है, और हर इन्सान ,महिला हो या पुरूष, अपने अच्छे या बुरे कर्मों के परिणाम के प्रति उत्तरदायी होता है। हमें इस बात पर गर्व है कि महिलाएं, बूढ़ी और जवान, छोटी,बड़ी सब संस्कृति, अर्थ व्यवस्था और सैन्य क्षेत्रों में उपस्थित रही हैं और पुरूषों के साथ या उनसे उत्तम रूप में इस्लाम की परिपूर्णता तथा क़ुरआन के लक्ष्यों की राह में सक्रिय हैं।
महिला की अपने भाग्य एवं भविष्य में भूमिका होनी चाहिये। इस्लामी गणतंत्र ईरान में महिलाओं को मत देना चाहिये वैसे ही जैसे पुरूषों को मताधिकार है महिलाओं को भी मताधिकार है। जिस प्रकार पुरूषों की राजनैतिक विषयों में भूमिका होती है और वे अपने समाज की रक्षा करते हैं ,महिलाओं को भी भूमिका निभानी चाहिये तथा समाज की रक्षा करनी चाहिये। महिलाएं भी सामाजिक एवं राजनैतिक गतिविधयां पुरूषों के साथ-2 अंजाम दें।
महिला रचनात्मकता के मैदान मेः
समस्त ईरानी राष्टृ चाहे वह महिलाएं हों या पुरूष हमारे लिए (देश की) यह दुर्दशा जो छोङी गयी है उसे ठीक करें। यह केवल पुरूषों के हाथों ठीक नहीं होसकता। पुरूष एवं महिलाएं साथ मिल कर इन ख़राबियों को ठीक करें। साहसी एवं निष्ठावान महिलायें हमारे प्रिये पुरूषों के साथ महान ईरान को बनाने में उसी तरह लग जाएं जिस तरह उन्होंने स्वयं को ज्ञान एवं संस्कृति के क्षेत्र में बनाने के लिये प्रयास किये थे और आपको कोई भी नगर और गांव
संस्कृति एवं ज्ञान के क्षेत्र में महिला की उपस्थितिः
आप जानते हैं कि इस्लामी संस्कृति इस अवधि में अत्याचार ग्रस्त रही है, इन कई सौ वर्षों की अवधि में ,बल्कि आरम्भ से ही पैगम्बरे इस्लाम के बाद से अब तक,इस्लामी संस्कृति अत्याचार ग्रस्त रही है, इस्लामी नियम अत्याचार ग्रस्त रहे हैं, इस संस्कृति को जीवित करना होगा और आप महिलाएं जिस प्रकार परूष संलग्न हैं ,जिस प्रकार ज्ञान व संस्कृति के क्षेत्र में पुरूष लगे हुए हैं आप भी संलग्न हो जाएं।
महिलाओं की निरीक्षक भूमिकाः
इमाम खुमैनी का मानना था कि महिलाओं को कामों का निरीक्षण की ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए। सभी महिलाओं एवं सभी पुरूषों को चाहिये कि सामाजिक विषयों एवं राजनैतिक विषयों में सम्मिलित रहें तथा उनका निरीक्षण करते रहें। संसद पर दृष्टि रखें, सरकार पर दृष्टि रखें और अपना दृष्टिकोण व्यक्त करें।
देश की सुरक्षा में महिलाओं की भूमिकाः
इस्लामी गणतंत्र ईरान पर थोपा गया युद्ध इस बात का कारण बना कि संघर्ष करने वाली बलिदानी महिलाओं को यह अवसर प्राप्त हुआ कि अपने महान अस्तित्व एवं मानवीय मूल्यों को बड़े सुन्दर ढ़ंग से और अत्यंत स्पष्ट रूप में प्रस्तुत करें। यही कारण है कि स्वर्गीय इमाम खुमैनी की बातों और भाषणों का एक मुख्य आधार महिलाओं की उपस्थिति की आवश्यकता एवं शैली तथा उनके संघर्ष के प्रयास रहे हैं। इमाम खुमैनी का कहना थाः इस्लाम के आरम्भिक काल में महिलायें युद्धों में पुरूषों के साथ सम्मिलित होती थीं हम देख रहे हैं और देख चुके हैं कि महिलायें पुरूषों के साथ-2 बल्कि उनसे आगे युद्ध की पंक्तियों में खड़ी हुईं ,अपने बच्चों और जवानों को हाथ से खोया और फिर भी प्रतिरोध किया । ईश्वर न करे यदि किसी समय में इस इस्लामी देश पर कोई आक्रमण हो तो महिला व पुरूष सभी लोगों को गतिशील होना होगा। सुरक्षा का विषय ऐसा नहीं है कि केवल पुरूषों से संबंधित हो या किसी एक गुट से विशेष हो, सब को जाकर अपने देश की रक्षा करना होगी। मैं ने अब तक महान एवं योद्धा पुरूषों और महिलाओं द्वारा जो कुछ होते देखा है(उसके आधार पर) आशा करता हूं कि स्वयं सेवी संगठन में सैन्य, आस्था, नैतिकता एवं संस्कृति सभी के प्रशिक्षण में ईश्वर की सहायता से सफल हों तथा सैनिक व छापामार सभी प्रकार के व्यवहारिक शिक्षण- प्रशिक्षण को ऐसे उचित रूप में संपन्न करें जो एक क्रांतिकारी राष्टृ के लिये शोभनीय है। यदि सुरक्षा सब के लिए अनिवार्य हो, तो सुरक्षा की तय्यारी के लिये भी काम होना चाहिए ----यह नहीं है कि रक्षा करना हमारे लिए अनिवार्य हो और हम यह न जानते हों कि रक्षा कैसे करें। हमें जानना होगा कि रक्षा कैसे करें। अलबत्ता वह वातावरण जहां आप प्रशिक्षण ले रहे हैं उसे सही होना चाहिए , वातावरण इस्लामी हो, हर दृष्टि से चारित्रिक पवित्रता सुरक्षित होनी चाहिए, सभी इस्लामी आयाम सुरक्षित हों। यह दुष्प्रचार कि यदि इस्लाम आया तो महिलाएं जायें घर में बैठें और दरवाज़े पर ताला भी लगा दें कि बाहर न निकल सकें, यह कितनी ग़लत बात है जिसे इस्लाम से संबंधित करते हैं। इस्लाम के आरम्भ में महिलायें सेनाओं में होती थीं, रणक्षेत्र में भी जाती थीं।
इमाम ख़ुमैनी के नेतृत्व में आने वाली क्रान्ति
उस दिन महिला, पुरूष, बच्चे और बूढ़े सब ही आए थे। दूर से लोगों का एक ऐसा भव्य जनसमूह दिखाई दे रहा था जिनके, अल्लाहो अकबर-ख़ुमैनी रहबर आकाशभेदी नारों से, उनके पैरों के नीचे धरती कांप रही थी। उस दिन गुरू-अध्यापक-धर्मगुरू-व्यापारी-कारीगर-श्रमिक और कर्मचारी सभी आए थे। ताकि विश्व के सामने व्यवहारिक रूप से इमाम ख़ुमैनी जैसे महान नेता के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम का प्रदर्शन कर सकें। उनमें से प्रत्येक की आंखों में मान-सम्मान और गौरव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। यह लोग फूलों के गुलदस्तों और प्रेम से भरे हुए हृदयों के साथ अपने नेता के स्वागत के लिए आए थे। जिस समय सूर्य ने अपनी किरणे बिखेरनी शुरू कीं तो दूर क्षितिज से पवित्रता तथा स्वतंत्रता देखते ही राष्ट्र की ओर से "ख़ुमैनिये इमाम" ख़ुमैनिय इमाम की आवाज़े हर ओर गूंजने लगीं।
उस दिन, बारह बहमन १३५७ हिजरी शम्सी अर्थात की पहली फ़रवरी थी। यह दिन, ईरान में इमाम ख़ुमैनी के प्रवेश का दिन था। उन्हीं दिनों एक पश्चिमी टीकाकार ने लिखा था कि अब वास्तविक शासक के रूप में वरिष्ठ धर्मगुरूओं में से एक वरिष्ठतम धर्मगुरू, राजनेताओं के भी ऊपर आ चुका है। लंदन से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र टाइम्स ने इतिहास के इस वर्तमान अद्वितीय व्यक्तित्व का परिचय कराते हुए लिखा था कि इमाम ख़ुमैनी का व्यक्तित्व ऐसा है कि उन्होंने अपने भाषणों से जनता को सम्मोहित कर लिया है। वे साधारण भाषा में बोलते हैं और अपने समर्थकों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। उन्होंने यह कार्य करके दिखा दिया है कि बड़ी निर्भीकता के साथ अमरीका जैसी महाशक्ति का मुक़ाबला किया जा सकता है।
इसी संदर्भ में एक फ़्रांसीसी दर्शनशास्त्री और टीकाकार एवं विचारक मीशल फ़ोको लिखते हैं कि आयतुल्ला ख़ुमैनी का व्यक्तित्व, एक चमत्कारी व्यक्तित्व है। कोई भी राजनेता या शासक अपने देश के समस्त संचार माध्यमों की सहायता के बावजूद यह दावा नहीं कर सकता कि उसके संबन्ध जनता के साथ इतने गहरे हैं।
इस्लामी क्रांति के सांस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी केवल एक राजनैतिक क्रांतिकारी नेता नहीं। इस महान व्यक्ति ने अपने जीवन का अधिकांश समय अन्याय के विरूद्ध आवाज़ उठाने में ही व्यतीत कर दिया। वे वर्तमान आदर्शों से भी आगे बढ़कर ऐसे धर्मगुरू थे जो ईश्वरीय दूतों के मार्ग और उनकी शैली का अनुसरण करते थे और वे सत्य व न्याय की स्थापना को सृष्टि की वास्तविक्ता के रूप में देखते थे। यही कारण है कि इमाम ख़ुमैनी के नेतृत्व में आने वाली क्रान्ति, केवल ईरानी समाज से विशेष नहीं है। इस्लामी क्रांति इस्लाम और क़ुरआन से प्रभावित थी जो मानव समाज को पवित्रता, सच्चाई, स्वतंत्रता और न्याय की ओर बुलाती है। यह महत्वपूर्ण बातें सभी राष्ट्रों में सम्मान की दृष्टि से देखी जाती हैं। इस प्रकार वर्तमान संसार इस जनक्रांति की स्वतंत्रताप्रेमी और स्वावलम्बी विचार धारा से प्रभावित हुआ और इससे पूरे विश्व में व्यापक स्तर पर जागरूकता तथा जागृति उत्पन्न हुई है।
स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी आत्मविश्वास और ईश्वर पर आस्था की भावना से परिपूर्ण थे। इस संदर्भ में एक तत्कालीन अमरीकी समाज शास्त्री "एलविन टाफ़लर" कहते हैं कि आयतुल्ला ख़ुमैनी ने संसार से कह दिया है कि आज के बाद विश्व पटल पर मुख्य कर्ताधर्ता के रूप में महाशक्तियों की ही गिनती नहीं होगी बल्कि सभी राष्ट्रों को शासन का अधिकार प्राप्त होगा। आयतुल्ला ख़ुमैनी हमसे कहते हैं कि महाशक्तियां, विश्व पर वर्चस्व जमाने के लिए अपने अधिकार की बात कहती हैं, उन्हें यह अधिकार प्राप्त ही नहीं है।
आधुनिक काल में आध्यात्मिक तथा वैचारिक क्रांति के रूप में ईरान की इस्लामी क्रांति को विशेष स्थान प्राप्त है। अन्य क्रांतियों की तुलना में इस्लामी क्रांति की भिन्नता का कारण वह आधुनिकताएं है जो स्वंय निहित है। इसकी इसी विशेषता के कारण तीन दशक बीत जाने के पश्चात इस्लामी क्रांति आज भी राजनैतिक एवं समाजिक विशेषज्ञों के अध्धयन का विषय बनी हुई है। इन सभी बातों के बावजूद हम यह देखते हैं कि सुनियोजित दंग से पश्चिमी सरकारों द्वारा माध्यमों से यह दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है कि मानो इस्लामी क्रांति का समापन निकट है और इससे उत्पन्न होने वाली शासन व्यवस्था अक्षम व्यवस्था है।
अपने उदय के चौथे दशक में इस्लामी क्रांति को विशेष प्रकार की परिस्थितियों का सामना है क्योंकि यह आन्दोलन जनता के बीच से उठा है अतः इस्लामी क्रांति, एक जीवंत अस्तित्व के रूप में गतिशील और सक्रिय रही है। यह क्रांति एक के बाद एक, बहुत से उतार-चढ़ावों और बाधाओं से गुज़रती हुई अपने विकास और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। राजनैतिक मामलों के टीकाकारों के अनुसार इस्लामी क्रांति, वर्तमान कालखण्ड में भी अपनी आरम्भिक ऊर्जा से संपन्न है और इसमें इस बात की क्षमता पायी जाती है कि आने वाली चुनौतियों का वह डटकर मुक़ाबला कर सके। इस क्रांति को साहसी एवं दूरदर्शी वरिष्ट नेतृत्व का समर्थन प्राप्त है जिसने सदैव के लिये ईरान के मार्ग का निर्धारण करते हुए घोषणा की है कि भविष्य में ईरानी राष्ट्र का मार्ग, वही इमाम ख़ुमैनी क्रान्ति महाशक्तियों के मुक़ाबले में प्रतिरोध, वंचितों एवं अत्याचार ग्रस्तों की रक्षा तथा विश्व स्तर पर इस्लाम एवं क़ुरआन के ध्वज को लहराने का मार्ग है। इस इस्लामी क्रांति की मुख्य समर्थक, ईरान की साहसी जनता है। इस जनता ने बड़ी ही संवेदनशील एवं संकटमयी स्थिति में लाखों की संख्या में उपस्थित होकर इस्लामी क्रांति की आकांक्षाओं और उसके महत्तव का सम्मान किया। ३० दिसंबर २००९ को निकलने वाली रैलियों में ईरानी राष्ट्र ने क्रांति की सफलता के तीन दशकों के पश्चात इस्लामी क्रांति के वैभव, महानता और उसकी आकांक्षाओं के प्रति जनसमर्थन का प्रदर्शन किया था। इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के कथनानुसार जब तक कोई भी राष्ट्र पूरी जागरूकता, ईमान आस्था और दृढ़ संकल्प के साथ अपने अधिकारों का समर्थन करता रहेगा निश्चित रूप से वह विजयी रहेगा।
इस्लामी क्रांति, एक सुप्रभात के रूप में थी। ऐसे प्रभात के रूप में जिसने अत्याचारग्रस्त काल में यह विचार प्रस्तुत किया कि राजनीति में नैतिक्ता तथा आध्यात्म का मिश्रण होना चाहिए। इस विषय के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि राजनेताओं और शासकों को चाहिए के वे सदाचार, न्याय तथा वास्तविकता की प्राप्ति को अपने कार्यक्रम में सर्वोपरि रखें ताकि पूरे विश्व में न्याय और शांति की स्थापना हो सके। इस क्रांति ने शाह के अत्याचारी शासनकाल में निराश और उदासीय लोगों को आशा और नवजीवन प्रदान किया। भाग्य ने सन १३५७ हिजरी शम्सी अर्थात १९७९ में ईरान की भूमि को स्वतंत्रता एवं ईमान से जोड़ दिया और जनता का मार्गदर्शन प्रकाशमई क्षितिज की ओर किया।
मानवीय एवं आध्यात्मिक मूल्यों इस्लामी क्रांति आई और इसने पवित्र क़ुरआन की शिक्षाओं पर आधारित समाज के गठन के लिए बड़ी संख्या में शहीद अर्पित किये। इस क्रांति में निष्ठा, स्थाइत्व और एकता, स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। इस्लामी क्रांति ने जीवित एवं गतिशील प्रक्रिया के रूप में राजनैतिक एवं समाजिक मंच पर इस्लाम की शिक्षाओं को प्रदर्शित किया। इस क्रांति ने यह दर्शा दिया कि धर्म, मानव जीवन के सभी क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा सकता है और वह उसके लिए प्रगति एवं किल्याण के मार्ग को प्रशस्त करने में भी सक्षम है। स्पेन के प्रोफ़ेसर केलबेस कहते हैं कि इस्लामी क्रांति के साथ धर्म जीवित हो गया है। दैनिक जीवन में आध्यात्मिक सुन्दरता पर ध्यान दिया गया। साथ ही अपने समाजिक संबन्धों को सुन्दर बनाने तथा उनकी मुक्ति के लिए धर्म की शक्ति एवं आध्यात्मिक आकर्षणों की ओर झुकाव, बहुत तेज़ी से बढ़ा है। यह सब कुछ विश्व समुदाय में मन एवं मस्तिष्क में इमाम ख़ुमैनी की इस्लामी क्रांति के कारण आरंभ हुआ है।
इस्लामी क्रान्ति के प्रति जनता का संकला और ईरानी जनता पर मश्वरीय अनुकंपाओं का आभार प्रकट करने का दशक भैं ग्यारह फ़रवरी अर्थात बहमन की बारहवीं तारीख़ उन आकांक्षाओं के सम्मान का दिन है जिन्हें इमाम ख़ुमैनी स्वतन्त्रता प्रेमियों के लिये उपहार स्वरूप लाये।
स्वतन्त्रता प्रभात सभी जागरूक एवं सचेत लोगों के लिए मुबारक हो।