मस्जिदे अक़सा ख़तरे में

Rate this item
(0 votes)

मस्जिदे अक़सा ख़तरे में

फ़िलिस्तीन के इन्फ़ॉरमेशन सेंटर नें ख़बर दी है कि ज़ायोनियों नें रविवार को इस्राईली फ़ौजियों की मदद से बाबुल मुग़ारबा की तरफ़ से मस्जिदे अक़सा के सहेन में घुस कर उस पवित्र स्थान का अपमान किया। अधिकृत फ़िलिस्तीन में लाकर बसाए गए ज़ायोनी, अक्सर मस्जिदे अक़्सा पर हमला करते रहते हैं और उन्हें इस्राईली फ़ौजियों का समर्थन भी प्राप्त होता है।

दूसरी तरफ़ फ़िलिस्तीन के वक़्फ़ बोर्ड नें चेतावनी दी है कि मस्जिदे अक़सा को ज़ायोनियों की तरफ़ से ख़तरा है। फ़िलिस्तीन के वक़्फ़ बोर्ड के अधिकारियों नें चेतावनी दी है कि मस्जिदे अक़सा के नीचे खुदाई का सिलसिला जारी रहता है तो उससे मस्जिद के अस्तित्व को ख़तरा पैदा हो गया है।

इन फ़िलिस्तीनी अधिकारियों नें कहा कि इस पवित्र स्थल के ऊपर इस्राईली युद्धक विमानों द्वारा जानबूझ कर साउंड बैरियर की क्रासिंग अंजाम देने से मस्जिदे अक़सा की दीवारें धीरे धीरे गिरती जा रही हैं और उन दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ती जा रही हैं।

फ़िलिस्तीन के वक़्फ़ बोर्ड के एक अधिकारी हमदी ज़ियाब नें कहा कि ग़ासिब इस्राईली सरकार मस्जिदे अक़सा की बर्बादी के लिये कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस्राईली सरकार दसियों साल से मस्जिदे अक़सा के नीचे खुदाई कर रही है मगर बैकल सुलैमानी से सम्बंधित उसे अपने दावे के सुबूत में कोई भी चीज़ अभी तक नहीं मिली है।

Read 1222 times