परमाणु वार्ता में ईरान की पोज़ीशन मज़बूत।

Rate this item
(0 votes)

परमाणु वार्ता में ईरान की पोज़ीशन मज़बूत।

हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली सीसतानी ने कहा कि ईरानी जनता, इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर के प्रति अपने स्थायी समर्थन के कारण एक बेहतर भविष्य हासिल करेगी।

हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली सीसतानी ने परमाणु वार्ता में ईरान की स्थिति को मज़बूत बताया और कहा: '' हमें दुनिया के कोने कोने के हालात की ख़बर रहती है इसलिए ईरान की स्थिति अच्छी है और जनता इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर के हमेशा समर्थन करने के कारण एक बेहतर भविष्य हासिल करेगी''

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली सीसतानी ने पवित्र शहर क़ुम के मेयर मोहम्मद दिलबरी से मुलाकात के दौरान कहाः ''मुझे क़ुम की स्थिति की ख़बर है और जानता हूँ कि इस दौरान क्या प्रयास किए गए हैं, अल्लाह से दुआ करता हूँ कि आपको और सफलता दे''।

आपने स्पष्ट किया कि ''आप एक ऐसे शहर में काम कर रहे हैं जिसमें उल्मा रहते हैं इसलिए इस शहर में सेवा का बहुत ज़्यादा महत्व है।''

आपने छह शक्तियों के साथ परमाणु वार्ता में ईरान की स्थिति को बेहतर बताया और कहा:

''जर्मनी जोकि एक नाजी देश है उसके विभिन्न हिस्से हैं और हर एक अलग अलग देशों के अधीन रहा है और यह इस समूह में मतभेद का संकेत है। हमें दुनिया के कोने कोने के हालात की खबर रहती है अतः हम कह रहें हैं कि ईरान की स्थिति अच्छी है और जनता इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर के हमेशा के समर्थन के कारण एक बेहतर भविष्य हासिल करेगी।''

आपने कहा कि आप हर दिन सुबह की नमाज़ के बाद दुनिया भर के मुसलमानों के लिए दुआ करते हैं। इसके बाद ताकीद की कि उन्होंने इन घटनाओं पर खूब ध्यान दिया है और किसी को थोड़ी सी राजनीतिक सूझबूझ हो तो उसे पश्चिमीयों के बीच मतभेद और आंतरिक समस्याओं का पता चल जाएगा और यह ईरान के हित में है। इसलिए उनकी साज़िशें उपयोगी साबित नहीं होगी।

क़ुम के मेयर मोहम्मद दिलबरी ने आपकी सेवा में क़ुमनिवासियों का सलाम पहुंचाया और शहरी व्यवस्था संबंधी एक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा,'' उल्मा के समर्थन और जनता के सहयोग और प्रबंधन पदाधिकारियों के प्रयासों से क़ुम शहर का निर्माण व विकास देखने लायक हैं।

Read 1180 times