लेबनान ने ईरानी दूतावास पर हमले की कड़ी निंदा की है

Rate this item
(0 votes)

लेबनान ने ईरानी दूतावास पर हमले की कड़ी निंदा की हैबेरूत में ईरानी दूतावास को निशाना बनाकर किए गए भीषण आतंकवादी हमले की लेबनानी सरकार ने कड़े शब्दों में भर्त्सना की है।

मंगलवार को हुए इस आतंकवादी हमले में ईरानी सांस्कृतिक काउंसलर इब्राहीम अंसारी और एक अन्य राजनयिक की पत्नी समेत कम से कम 23 लोग शहीद और अन्य 140 से भी अधिक घायल हो गए थे।

प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, दूतावास की इमारत के निकट दो बम धमाकों हुए, पहला धमाका दूतावास के द्वार के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने किया और उससे कुछ ही मीटर की दूरी पर कार बम धमाका किया गया।

बुधवार को लेबनान की उच्च सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद जारी एक बयान में लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल सुलेमान और कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मीक़ाती ने इस आतंकवादी कार्यवाई की निंदा की है।

उच्च सुरक्षा परिषद की बैठक में लेबनान के कुछ मंत्रियों एवं सुरक्षा अधिकारियों ने भी भाग लिया।

Read 1238 times