ज़ायोनी आक़ाओं के लिये इतिहास को बदला जा रहा है।

Rate this item
(0 votes)

रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के एक राजनीतिक विश्लेशक नें अपने एक आर्टिकल में पश्चिमी लीडर्स पर ज़ायोनी आक़ाओं को ख़ुश रखने के लिये ऐतिहासिक वास्तविकताओं को बदलने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि ज़ायोनिज़्म के ग़ुलाम होने के नाते पश्चिमी लीडर इतिहास को बदलने का सिलसिला जारी रखेंगे और ऐसे में एक साफ़ इतिहास को बढ़ावा देंगे जिससे इतिहास के सबसे ख़ूनी युद्धों को जीतने वाले देशों का फ़ायदा होगा।

उपरोक्त विश्लेषक नें व्यंग करते हुए कहा कि जोज़फ़ स्टालेन का दूसरे विश्व युद्ध में एक मात्र रोल यह था कि उसनें लाखों लोगों का नरसंहार और बड़े पैमाने पर तबाही व बर्बादी करवाई थी जिसकी मिसाल न उससे पहले मिलती है और नाहि उसके बाद।

अमरीकी विश्लेषक नें कहा कि दुनिया के सारे स्टेफ़न हार्पर को ऐसा कहना ज़रूरी है वरना उनके ज़ायोनी आक़ा नाराज़ हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अंतत: दूसरे विश्व युद्ध की वास्तविकताओं से पर्दा उठ जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कैनेडा का प्रधानमंत्री स्टेफ़न हार्पर इस्राईल का बहुत बड़ा समर्थक है। अप्रैल में उसकी सरकार नें फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईली ज़ुल्म व अत्याचारों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने को अपराध बताया है।

Read 1058 times