न्यूयार्क में इस्राईल के विरोध में प्रदर्शन।

Rate this item
(0 votes)

न्यूयार्क में इस्राईल के विरोध में प्रदर्शन।

रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ जारी इस्राईली अत्याचारी क्रैकडाउन के ख़िलाफ़ अमरीका के न्यूयार्क शहर में हज़ारों लोगों नें इस्राईली मिशन के सामने विरोध प्रदर्शन किये हैं।

प्रदर्शनकारियों ने जो फ़िलिस्तीन को आज़ाद करो के नारे लगा रहे थे, तीन इस्राईलियों को किडनैप किये जाने के सिलसिले में फ़िलिस्तीनियो पर जारी इस्राईली क्रैकडाउन पर कड़े रुख़ का इज़हार किया।

रैली में भाग लेने वाले सन फ़्रांस्सैस्को यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर रबाब इब्राहीम नें कहा कि इस्राईल नें पिछले दो हफ़्तों के दौरान 500 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार किया है जिनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्हें इस्राईली जेल से पहले रिहा किया गया था। इस्राईल के इस तरह के क़दम से स्पष्ट होता है कि ज़ायोनी सरकार हमेशा अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय की मांगो को अनदेखा करती रही है।

उन्होंने फ़िलिस्तीनी घरों पर इस्राईल छापों और फ़िलिस्तीनियों को नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ज़ायोनी फ़ौजियों के हाथों पिछले सप्ताह 5 फ़िलिस्तीनियों को शहीद किया गया और हम इस्राईल के इस अत्याचारी क़दम, फ़िलिस्तीन पर क़ब्ज़े और उसकी पॉलिसी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Read 1151 times