इस्राईली जेलों में 250 फ़िलिस्तीनी बच्चे

Rate this item
(0 votes)

इस्राईली जेलों में 250 फ़िलिस्तीनी बच्चेफ़िलिस्तीन के क़ैदी व पूर्व क़ैदी मामलों के मंत्रालय से जुड़े एक वकील ने बताया कि इस्राईली जेलों में क़ैद फ़िलिस्तीनी बच्चों की संख्या बढ़कर 250 हो गयी है।

हिबा मसलहा ने मंगलवार को कहा कि इस्राईली शासन, तीन इस्राईली नागरिकों के कथित रूप से अग़वा होने के कारण गिरफ़्तारी अभियान चलाए हुए है।

मसलहा ने इस्राईली सैनिकों द्वारा फ़िलिस्तीनी बच्चों की आधी रात को उनके घरों से गिरफ़्तारी की अपहरण के रूप में भर्त्सना की। उन्होंने इस्राईली सैनिकों द्वारा गिरफ़्तार फ़िलिस्तीनी बच्चों की पिटाई की निदां करते हुए इसे बच्चों के अधिकारों के कन्वेन्शन का खुला उल्लंघन बताया।

इस्राईली सैनिकों ने बहुत से फ़िलिस्तीनियों को तीन इस्राईलियों के खोजी अभियान के अन्तर्गत गिरफ़्तार किया है जिनके बारे में इस्राईल का कहना है कि वे पश्चिमी तट के अलख़लील नगर से लापता हो गए हैं।

तेलअवीव, फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन हमास पर तीन इस्राईलियों के अपहरण का आरोप लगाता है जबकि हमास इस आरोप को रद्द करता है। उसका कहना है कि इस्राईली शासन हमास और फ़त्ह के बीच हुयी हालिया राष्ट्रीय सहमति को ख़त्म करना चाहता है। हमास और फ़त्ह के बीच सहमति से इस महीने के शुरु में फ़िलिस्तीनियों की राष्ट्रीय एकता की प्रतीक सरकार का गठन हुआ।

इस्राईल के सैनिक बारह जून से अबतब हमास के सदस्यों और सांसदों सहित 400 से अधिक फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर चुके हैं।

Read 1162 times