नाईजीरिया में अब आत्मघाती हमलावरों के रूप में महिलाओं का प्रयोग।

Rate this item
(0 votes)
नाईजीरिया में अब आत्मघाती हमलावरों के रूप में महिलाओं का प्रयोग।

अबनाः विलायत पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार नाईजीरिया सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि इस देश के सुरक्षा बलों ने काटसीना राज्य से जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें 8 से 10 साल की दो लड़कियां भी शामिल हैं जिनके जिस्मों पर बारूद से भरी बेल्स्ज लिपटी हुई थीं। नाईजीरिया के चरमपंथी संगठन बोको हराम पर आरोप है कि वह अब महिलाओं को आत्मघाती हमलावरों के रूप में जंगी हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। पिछले सप्ताह से यह खबर सोशल नेटवर्क्स की वेबसाइटों पर एक अफवाह बन के प्रसारित होती रही है कि नाईजीरिया के उत्तर में सबसे बड़े शहर कानू में हमले में चार नौजवान लड़कियों ने हमला किया। हालांकि हुकूमत ने इस दावे को निराधार बताया है कि बोको हराम द्वारा अपहरण होने वाली 200 से अधिक छात्राओं को इंसानी बमों में बदल दिया गया है। लेकिन दूसरी ओर नाईजीरिया हुकूमत के ही प्रवक्ता माइक उमैरी ने अपने बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने कानू शहर से जुड़े राज्य काटसीना से जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें आठ से दस साल की दो लड़कियां भी शामिल हैं जिनके जिस्मों से बारूद से भरी बेल्टें लिपटे हुई थीं।

Read 1191 times