आनरवा के स्कूल में शरण लेने वाले फिलिस्तीनी ने किया विवाह

Rate this item
(0 votes)
आनरवा के स्कूल में शरण लेने वाले फिलिस्तीनी ने किया विवाह

बेघर हो जाने वाले फिलिस्तीनियों की सहायता करने वाली एजेन्सी आनरवा के एक स्कूल में शरण लेने वाले एक फिलिस्तीनी जवान ने विवाह कर लिया। आनरवा के स्कूल में शरण लेने वाले फिलिस्तीनियों ने बल देकर कहा है कि गज्जा में हर परिस्थिति में जीवन जारी है और अतिग्रहणकारी शत्रु जीवन यापन का अधिकार उनसे नहीं छीन सकते।

अलयौमुस्साबेअ साइट ने इस विवाह की तस्वीरें प्रकाशित की हैं।

इससे पहले अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में एक यहूदी लड़की ने एक फिलिस्तीनी मुसलमान से विवाह किया था जिसका जहां समर्थन हुआ था वहीं कुछ यहूदियों ने इसका विरोध भी किया था।

यहूदी लड़की ने अपने मुसलमान होने की घोषणा कर दी है।

अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार आनवरवा के स्कूल भी इस्राईल के आक्रमण से सुरक्षित नहीं हैं और आनवरा के कम से कम २ स्कूलों पर जायोनी शासन के आक्रमण में दसियों फिलीस्तीनी घायल व शहीद हो चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव बान की मून ने आनवरा के स्कूल पर इस्राईल के हमले की भर्त्सना की थी। बान की मून ने एक विज्ञप्ति जारी करके कहा था कि आनरवा के स्कूल पर आक्रमण युद्ध अपराध है और इस आक्रमण के जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिये।  

 

 

 

Read 1200 times