अपने बचाव का अधिकार ईरान के पास सुरक्षित है।

Rate this item
(0 votes)
अपने बचाव का अधिकार ईरान के पास सुरक्षित है।

ईरान ने अभी हाल में अपने वायु क्षेत्र में इस्राईली ड्रोन विमान के भड़काउ व अतिक्रमणकारी कृत्य के अंजाम की ओर से चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान के पास अपने क्षेत्र की रक्षा का अधिकार सुरक्षित है।
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के उपदूत ग़ुलाम हुसैन दहक़ानी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष मार्क ग्रांट और महासभा के अध्यक्ष जॉन ऐश के नाम ख़त में देश की हवाई सीमा के इस्राईल द्वारा किए गए अतिक्रमण की भर्त्सना की। उन्होंने ख़त में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के पास अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए हर प्रकार के रक्षात्मक उपाय करने का अधिकार सुरक्षित है और सचेत किया कि इस प्रकार के भड़काउ कृत्य का अतिक्रमणकारी को भयानक अंजाम भुगतना पड़ेगा। ईरानी उपदूत ने बल दिया कि ईरान की हवाई सीमा का इस्राइली ड्रोन विमान द्वारा हालिया अतिक्रमण ईरान की क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय संप्रभुता का खुला उल्लंघन है और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून तथा संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र की अवहेलना है। 
ग़ुलाम हुसैन दहक़ानी ने इस उल्लंघन को क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए ख़तरा बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय विशेष रूप से सुरक्षा परिषद से इस अतिक्रमणकारी कृत्य की भर्त्सना करने की मांग की।
रविवार को इस्लामी क्रान्ति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान ने एक बयान में कहा कि सशस्त्र बल ने ज़मीन से हवा में मारने वाले मीज़ाईल से एक इस्राईली ड्रोन विमान को मार गिराया। इस्राईल निर्मित हर्मिस ड्रोन विमान ईरान के इस्फ़हान प्रांत में स्थित नतन्ज़ परमाणु प्रतिष्ठान की ओर बढ़ रहा था।
इसी दिन ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ान ने चेतावनी दी कि ईरान अपनी भूमि के विरुद्ध दुश्मन के किसी भी अतिक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देगा।

 

 

Read 1296 times