ग़ज़्ज़ा की जीत फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध का नतीजा।

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा की जीत फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध का नतीजा।

तेहरान के इमामे जुमा ने क्षेत्रीय और अंतर-राष्ट्रीय परिस्थितियों के संबंध में ईरानी सरकार के उठाये गए क़दम को अत्यंत उचित और प्रभावी बताया है। 
हुज्जतुल इस्लाम वल मुसलेमीन काज़िम सिद्दीकी ने आज तेहरान में जुमे की नमाज़ के ख़ुत्बे में कहा ग़ज़्ज़ा, इराक, सीरिया और बड़ी शक्तियों विशेषकर अमेरिका की ज़ालिमाना नीतियों सहित क्षेत्रीय और अंतर-राष्ट्रीय मुद्दों में ईरान का रुख बहुत पारदर्शी और स्पष्ट रहा है। 
तेहरान में नमाज़े जुमा के ख़तीब ने सरकार सप्ताह के हिसाब से पूर्व राष्ट्रपति शहीद मुहम्मद अली रजाई और प्रधानमंत्री मुहम्मद रेज़ा बाहुनर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह दोनों शहीद ईरान के अधिकारियों के लिए आदर्श हैं। 
हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीकी ने कहा कि हुकूमतों को चाहिए कि वह खुद को इन दोनों महान शहीदों, शहीद रजाई और शहीद बाहुनर के नैतिक गुणों, त्याग व बलिदान और व्यावहारिक और वैचारिक रूप से विलायते फ़क़ीह के अनुसरण, अल्लाह की बंदगी और जनता की सेवा के अनुसार ढ़ालें। 
तेहरान में नमाज़े जुमा के ख़तीब ने ग़ज़्ज़ा में जनता के प्रतिरोध व दृढ़ता की सफलता की बधाई देते हुए इस सफलता को प्रतिरोध का चमत्कार बताया और कहा कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का नरसंहार इस्राईली हुकूमत का शर्मनाक अपराध है। 
हुज्जतुल इस्लाम सिद्दीक़ी ने इराक और यमन के हालात की ओर इशारा किया और आशा व्यक्त की कि जनता की मदद और इराकी सरकार का गठन इस देश को गतिरोध से बाहर निकालेगा और यमन जल्द से जल्द मौजूदा संकट से बाहर निकल जाएगा।

 

 

Read 1288 times