ईरानी सुरक्षा बलों ने परशियन गल्फ में एक जहाज़ रोका, पेंटागोन

Rate this item
(0 votes)
ईरानी सुरक्षा बलों ने परशियन गल्फ में एक जहाज़ रोका, पेंटागोन

ईरानी नौसेना के जवानों ने मार्शल द्वीपसमूह के झंडे के साथ ईरानी जलसीमा में प्रविष्ट होने वाले एक जहाज़ को रोक लिया है।

अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने यह जानकारी दी है।

यह घटना, मंगलवार को हुरमुज़ स्ट्रेट में समय घटी जब मार्शल द्वीप समूह के झंडे और स्टाफ के 34 मेंबरों के साथ एक मालवाहक जहाज़ ईरानी जल सीमा में घुस गया।

रिपोर्ट के अनुसार ईरानी कोस्ट गार्डस ने जहाज़ को हवाई फायरिंग करके चेतावनी दी।

पेंटागोन के एक प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन के अनुसार, जहाज़ के कप्तान ने, हवाई फायरिंग के बाद ईरानी तट रक्षक बल के साथ पूर्ण रूप से सहयोग किया।  

अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कार्गो शिप ने वार्निंग मिलने के बाद ईरानी सुरक्षा बलों के साथ सहयोग किया और यह जहाज़ ईरान के लार्क द्वीप पर पहुंचा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जहाज़ पर कोई अमरीकी नागरिक नहीं है और न ही कोई हताहत या घायल हुआ है।

ईरानी तट रक्षक बल द्वारा रोके जाने के बाद अमरीकी निगरानी वाले मार्शल द्वीप समूह का झंडा के साथ इस जहाज़ ने फार्स की खाड़ी में तैनात अमरीकी युद्धपोत यूएसएस फार्गुट से सहायता की गुहार लगायी किंतु जब यह अमरीकी युद्धपोत ने घटना स्थल से निकट होने का प्रयास किया तो ईरानी सुरक्षा बलों ने अमरीकी युद्धपोत को हस्तक्षेप न करने की चेतावनी दी जिसके बाद अमरीकी युद्धपोत घटनास्थल से दूर हो गया।

अमरीकी रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता स्टीव वारेन ने बताया कि अमरीकी युद्धपोत को आदेश दिया गया कि वह यथासंभव स्पीड से अपने निकटतम ठिकाने की ओर बढ़ जाए।

ईरान के सूत्रों के अनुसार इस  मालवाहक जहाज़  को कानूनी कारणों से , अदालती आदेश के तहत रोका गया है।

 

Read 1071 times